बेतिया : नगर परिषद क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत कुल 658 शौचालय विहीन घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य है. शनिवार को नप कार्यालय में कैंप लगा कर प्रथम फेज में शहर के चार वार्ड के 80 लोगों को शौचालय निर्माण कराने का कार्यादेश दिया गया. कार्यादेश वितरण करने के लिए नगर विकास सह आवास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सह बेतिया नप के नोडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार आये थे.
उन्होंने 80 लाभार्थियों के बीच शौचालय निर्माण कराने का कार्यादेश दिया. नप सभापति जनक साह ने कहा कि नगर विकास विभाग की यह बहुत सराहनीय योजना है. वही उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता ने शौचालय निर्माण के लक्ष्य को और बढ़ाने की मांग नोडल पदाधिकारी से की.
इस पर नोडल पदाधिकारी ने कहा कि स्कीम के निर्धारित लक्ष्य को और बढ़ाया जा सकता है. पहले इस लक्ष्य को पूरा करे. मौके पर नगर पार्षद राजेंद्र यादव, नगर पार्षद अभिषेक कुमार पांडेय,पार्षद पुत्र मो. एनाम व छोटे सिंह व नप जेइ सुजय सुमन आदि उपस्थित थे. जबकि इस कार्यक्रम का संचालन नप इओ विपिन कुमार ने किया.
कैंप में स्थानीय सांसद व विधायक भी रहेंगे उपस्थित
शौचालय के लिए दिये जा रहे कार्यादेश में स्थानीय सांसद व विधायक को भी बुलाने का निर्देश है. इस पर नोडल पदाधिकारी ने नप इओ को निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि कैंप की सूचना पहले ही सांसद व विधायक को सूचना दे.