बेतिया : पश्चिम चंपारण जिला से युवा महोत्सव में चयनित प्रतिभागी अपने कला का प्रदर्शन दरभंगा में गुरुवार से करेगे. दरभंगा में 17 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव चलेगा. इसके लिए पश्चिम चम्पारण जिले के 43 प्रतिभागियों को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखा कर अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) खबीर ने बुधवार को रवाना किया.
इस अवसर पर डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा, डीटीओ-सह-डीएसओ संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी गण व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.
अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच मो. खबीर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और आशा व विश्वास है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी ये जरूर सफल होंगे.
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस बार की प्रतियोगिता में 35 साल तक के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के विद्यार्थी व कलाकार भाग ले रहे हैं.
ये 43 कलाकार बढ़ायेंगे जिला का मान व सम्मान
इस जिले से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों में रंजन बिहारी, चन्द्रशेखर कुमार, समूह लोक गीत में रामभरोस राम, राहुल कुमार, माला कुमारी, सीवी कुमारी, जैशमीन खातुन, खुशबू कुमारी, राबड़ी कुमारी, शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मीरा कुमारी, शुभावती कुमारी, मधुमालती कुमारी, गीता कुमारी, चांदनी कुमारी, हेमा कुमारी, रूकषाना प्रवीन एवं मीरा कुमारी, शास्त्रय नृत्य (कथक) में अमिषा कुमारी, शिवानी कुमारी, भरतनाट्यम में श्वेता कुमारी, शास्त्री-उपषास्त्री हिन्दुस्तानी शैली में सुस्मिता कुमारी,
शास्त्रीय वादन (तबला) में राणा शाही, गिटार वादक में विरेन्द्र कुमार, शास्त्रीय वादन (हारमोनियम) में रामु कुमार, वक्तृता में विवक तिवारी, चाक्षुस कला (चित्रकला) में अमन कुमार सिंह, मूर्ति कला में दीपक शर्मा, काष्टकला में ज्योति शर्मा, हस्त षिल्प में ज्योति कुमारी, एकांकी नाटक में सूरज कुमार, प्रितम कुमार, नवनीत शरण श्रीवास्तव, शैलेष राय, प्रषांत भारद्वाज, सुजित कुमार, अनुराग कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, कमलेष कुमार, आदित्य कुमार दूबे एवं विकास कुमार शामिल है। वहीं दल प्रभारी के रूप में रामचन्द्र सिंह एवं खुशबू को जिला स्तरीय टीम के साथ भेजा गया है.