बेतिया : नगर परिषद में बुधवार को योजनाओं के बीएक्यू बिक्री को लेकर काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा. संवेदकों व नगर पार्षदों के बीच में काफी बहस भी चली. संवेदक पार्षदों की बात नहीं माने और और अपने मनमाफिक योजनाओं के बीएक्यू खरीदा. इसमें नप के कई पार्षदों ने भी संवेदकों को समझाने-बुझाने का भी प्रयास किये.
जानकारी के अनुसार, बीआरजीएफ व नप कोष के करीब 32 योजना का टेंडर होना है. इसके लिए बुधवार से बीएक्यू बिकना शुरू हुआ. बीएक्यू बिकने की तिथि आने पर पार्षदों की बेचैनी बढ़ गयी क्योंकि उनके वार्ड के अधिकांश योजनाएं इस टेंडर में शामिल थी. कुल 32 योजनाओं में पार्षदों ने 18 योजनाओं पर अपना दावा ठोका और ठेकेदारों से उन योजनाओं के बीएक्यू नहीं खरीदने की बात कहीं. इस पर संवेदक नहीं माने और अंतत: सभी योजनाओं पर जम कर बीएक्यू बिकी.