गौनाहा : सोमवार की शाम महिला समिति दोमाठ ने गांव के दो शराबियों को रंगेहाथ पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी तथा अवैध शराब बेचने वाले दो दुकानों में ताला जड़ दिये. इसकी जानकारी देते हुए महिला समिति अध्यक्ष नंदा देवी व युवा संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि दोमाठ गांव के ही चम्पा देवी व वीरमति देवी का नाश्ता की दुकान चलती थी.
जिसमें अवैध तरीके से शराब भी बेची जा रही थी. महिला समिति ने एक माह पूर्व दोनों दुकानदार महिला को दुकान में शराब बेचने पर रोक लगाने का निर्देश दिया था. लेकिन कल शाम को गुप्त रूप सूचना मिली कि अब भी उक्त दोनों दुकान मे चोरी छूपे शराब बेची जा रही है. सूचना मिलते ही महिला समिति के सुनैना देवी, रंजू देवी, संतोषी देवी, रेणु देवी, मालती देवी, माधुरी देवी, जलेश्वरी देवी आदि ने उस दुकान मे पहुंचे और देखा की गांव के ही जय प्रकाश काजी, मदन गुरो नास्ता करने के बहाने दुकान में बैठ कर शराब पी रहे हैं.
इस पर महिला समिति दोनों शराबियों को जमकर धुनाई कर दी. वहीं दोनों दुकान में ताला जड़ दिया. विदित हो कि प्रखंड के दर्जनों गांव में महिला समिति शराब बनाने, बेचने व पीने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दिये है. यहां किसी भी व्यक्ति को शराब पीना सख्त मना है.