बगहा : धान की खरीद मामले में वित्तीय अनियमितता के आरोप में 16 पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इन पैक्स अध्यक्षों ने चार अलग- अलग वित्तीय वर्ष में धान खरीद की राशि लेकर उसका ससमय उपयोगिता जमा नहीं किया है. विभागीय जांच के बाद यह खुलासा हुआ है.
कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक रामनरेश गिरि के प्रतिवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर रामनरेश गिरि के आवेदन पर 16 पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध कांड संख्या- 493/15 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच- पड़ताल कर रही है. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही मामले को मैनेज करने के लिए बिचौलिये सक्रिय हो गये है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सत्र 2011-12, 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 में वित्तीय अनियमितता की गयी है. जिसमें मंगलपुर पंचायत के गोविंद पांडेय, महुअवा के योगेंद्र महतो, सिसही के राजेश यादव, सौराहां के नागेंद्र प्रसाद, सुजनही के मुकेश यादव, मरिचहवा के गेना कुशवाहा, बसंतपुर के परशुराम सिंह, मुडि़ला के तारा मिश्र, नड्डा के मनोज यादव, पचगांवा के विजय सिंह, बीबी बनकटवा के सुभावती देवी पति रवींद्र पाठक, हरपुर के कपिलदेव यादव, मेहुड़ा के कामेश्वर सिंह, लगुनहां के सुनील कुमार, हरदी नदवा के सुरेश प्रसाद, लक्ष्मीपुर की सविता देवी को नामजद किया गया है.