रामनगर (प चं) : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के रघिया वन क्षेत्र के पास चौकीदार टोला बनवारी गांव में बुधवार की शाम आठ बजे धर्मेंद्र उरांव के घर एक तेंदुआ घर घुस गया. उस वक्त घर वाले भोजन कर रहे थे.
बच्चे खाना खाने के बाद बिछावन पर चले गये. अचानक घर में तेंदुए के घुस जाने से परिवार के सदस्य भयभीत हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि किसी तरह से वह परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला. गांव के लोगों के सहयोग घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया. तेंदुआ घर में कैद हो गया. तेंदुए के घर में कैद हो जाने के बाद ग्रामीण थोड़ा राहत महसूस किये. वह घर अंदर चिघाड़ रहा था. इससे गांव के लोग भयभीत थे.