बेतिया : इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को शहर के हजारीमल धर्मशाला स्थित नंदनी ज्वेलर्स, लाल बाजार के जे के ज्वेलर्स व जे के फैशन के साथ विश्वामित्र मार्केट के सामने स्थित सुभाष मेटल दुकान में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकान के कैश मेमो व स्टॉक रजिस्टर की जांच कई घंटों तक […]
बेतिया : इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को शहर के हजारीमल धर्मशाला स्थित नंदनी ज्वेलर्स, लाल बाजार के जे के ज्वेलर्स व जे के फैशन के साथ विश्वामित्र मार्केट के सामने स्थित सुभाष मेटल दुकान में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकान के कैश मेमो व स्टॉक रजिस्टर की जांच कई घंटों तक की.
इधर इनकम टैक्स के छापा की खबर से शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. सभी व्यवसायी इनकम टैक्स के गतिविधियों की खबर लेने में जुट गये. जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स की टीम सबसे पहले हजारी मल धर्मशाला में पहुंची और नंदनी ज्वेलर्स में छापा मारा.
इस दौरान टीम ने सभी स्टॉफ को अंदर से बाहर नहीं निकलने दिये और पूरी सावधानी से कैश मेमो और स्टॉक रजिस्टर की जांच शुरू की. उसके बाद टीम लाल बाजार के जेके ज्वेलर्स व जेके फैशन में पहुंची.
ये दोनों प्रतिष्ठान एक ही दुकान में स्थित है. टीम के अधिकारियों ने दुकान के साथ इस दुकान के गोदाम की भी जांच की. फिर टीम विश्वामित्र मार्केट के सामने पहुंची और सुभाष मेटल नाम के बर्तन की दुकान में छापेमारी की. जहां देर शाम तक अधिकारी जमे ही रहे. सुभाष मेटल के बसवरिया पिउनी बाग स्थित गोदाम की भी जांच हुई.
छापेमारी
टीम में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, सीवान व बेतिया की इनकम टैक्स टीम शामिल थी.