बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने एमजेके सदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को चेतावनी दी. सख्त लहजे में कहा कि आये दिन अस्पताल में डॉक्टरों के नहीं रहने से हंगामा हो रहा है. इसे सुधारिये. डीएम ने 24 घंटे के भीतर अधीक्षक से अस्पताल में तैनात डॉक्टर व स्टाफ की सूची मांगी है डीएम […]
बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने एमजेके सदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को चेतावनी दी. सख्त लहजे में कहा कि आये दिन अस्पताल में डॉक्टरों के नहीं रहने से हंगामा हो रहा है. इसे सुधारिये. डीएम ने 24 घंटे के भीतर अधीक्षक से अस्पताल में तैनात डॉक्टर व स्टाफ की सूची मांगी है
डीएम श्री सिंह सोमवार को अस्पताल में पोलियो वैक्सीन के शुभारंभ के बाद अस्पताल परिसर में चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दे रहे थे. डीएम ने कहा कि ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों को चिहि्ंत कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करे. डीएम ने अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये.
मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशोक कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. किरण शंकर झा, अस्पताल अधीक्षक डा. अरूण कुमार सिंह, एडीआईओ डा. सुशील कुमार, डा. सागर कुमार, रेजी एडवीन, जितेश्चंद्र, रौशन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
डीएम ने किया वैक्सीन का शुभारंभ
इनरुकटवेटेड पोलियो वायरस वैकिशन (आईपीवी) का शुभारंभ सोमवार को एमजेके अस्पताल के प्रसव वार्ड में जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने बच्चों को टीका लगा कर किया. उन्होंने कहा कि आईपीवी में तीन प्रकार के पोलियो वायरस होते है और ये बच्चे को एक ही इंजेक्शन से दिया जायेगा. आईपीवी एक सुरक्षित वैक्शिन है.
इससे कोई साइड डिफेक्ट बच्चों को नहीं होती है.
सिविल सर्जन डा. नंद कुमार मिश्र ने कहा कि आईपीवी वैक्शिन पोलियो से डबल सुरक्षा है. यह वैक्शिन जिले के सभी अस्पताल के टीका केंद्रों पर उपलब्ध करा दिया गया है. अभिभावकों को इस वैक्शिन को अपने बच्चे को दिलाना अनिवार्य है.