बेतिया : विस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने और विरोध में कार्य करने के मामले में दर्जनों कार्यकर्ताओं को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. भाजपा के मीडिया प्रभारी मुकेश सहाय ने दी. दल विरोधी कार्य करने के लिए मंडल अध्यक्षों ने ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट सौंपा था.
जिसको लेकर राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन सौदान सिंह के निर्देश पर जिला भाजपा अध्यक्ष संजय पांडेय ने दल विरोधी कार्य करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को छह वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. साथ ही निष्कासित किये गये कार्यकर्ता पार्टी व संगठन के किसी दायित्व में अपनी सहभागिता नहीं दे सकते हैं.