वाल्मीकिनगर : स्थानीय गोल चौक में बुधवार की शाम दासता दिवस के अवसर पर जन जागरूकता फैलाने हेतु साहित्यकार एस एन सौरभ की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. उन्होंने उपस्थित लोगों को दासता उन्मूलन दिवस की जानकारी दी. यूएनओ ने इसकी घोषणा 1949 में की थी.
किंतु आजादी के 68 वर्ष गुजरने के बाद भी मानव व्यापार एवं वेश्यावृति पर लगाम नहीं लग पाया है. इसके लिए व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाने की अपील की. कलाकार व समाजसेवी डी. आनंद ने कहा कि गुलामी की जंजीरों में बंध कर कोई रहना नहीं चाहता है. हमें बाल श्रम, वेश्यावृति, यौन शोषण जैसी बुराइयों को मिटाना होगा. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री साक्षी सिंह एवं पूजा सिंह ने संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर कलाकार डी. आनंद, छट्ठू सिंह, लोकनाथ राम, जयप्रकाश, संगीता आनंद, उदय नारायण, विजय प्रकाश मदेशिया, अजय ठाकुर, किशोर श्रीवास्तव, संगीत आनंद उपस्थित थे.