बेतिया : शहर के मुख्य बैंक भी सुरक्षा के मापदंड में फेल नजर आये. इन बैंकों में किसी अनहोनी की सुरक्षा के लिए लगाये गये सायरन, सीसीटीवी कैमरा भी खराब मिले. इसका खुलासा उस वक्त हुई जब बैंकों की सुरक्षा को लेकर एएसपी अभियान राजेश कुमार बैंकों की जांच में गुरुवार को पहुंचे. इस दौरान शहर के जनता सिनेमा रोड स्थित इलाहाबाद बैंक में लगी सायरन व सीसीटीवी कैमरा खराब मिली.
वही सत्यनारायण पेट्रोल पंप के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा का सायरन, हजारीमल धर्मशाला स्थित स्टेट बैंक की शाखा का सायरन खराब व पोस्ट ऑफिस के सामने स्टेट बैंक कृषि शाखा के सायरन से काफी धीमी आवाज मिली. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने इन बैंकों के अधिकारियों को इन सब सुरक्षा सामग्रियों को ठीक कराने का निर्देश दिया. उनके साथ इस जांच में नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार सहित पुलिस कर्मी भी शामिल थे.