बेतिया़ : नगर के रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर बेलबाग में बुधवार को हिन्दी, अंग्रेजी वाद-विवाद व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के अ, ब तथा स तीन ग्रुप बनाये गये थे. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल के आरपी साह तेली, जगमोहन कुमार व सुनील श्रीवास्तव ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की.
हिन्दी मे अनुराग पाल प्रथम, कृष्णा कुमार द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान अनुप्रिया ने प्राप्त किया. वहीं अंग्रेजी मे प्रथम स्थान ताहिरा अली, द्वितीय ऋतिक कुमार तथा तृतीय स्थान प्रतिमा कुमारी ने प्राप्त किया. संगीत मे प्रथम स्थान अभिषेक राज, द्वितीय स्थान नीतीन कुमार तथा तृतीय स्थान प्रिया राज ने प्राप्त किया. सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक एम. बनिक ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिताएं प्रतिभा को उजागर करने का कार्य करती है.