बगहा : प्रखंड मुख्यालय की जमीन पर अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर बुधवार को चौथे दिन भी अनशन जारी रहा. बगहा एक प्रखंड मुख्यालय के सरकारी भूमि पर अवैध रूप से भवन निर्माण के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे जदयू अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के नगर सचिव फिरोज अंसारी की हालत चौथे दिन नाजुक हो गयी है.
वही बुधवार कई सामाजिक संगठन भी उनके समर्थन में उतर आये. लेकिन अनशन तोड़ने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी है. बताते चले कि बगहा थाना के मेहुड़ा निवासी कृष्णमोहन सिंह के द्वारा प्रखंड मुख्यालय की जमीन पर अवैध रूप से पक्का निर्माण किया गया है. जिसको लेकर अनशन पर बैठे फिरोज अंसारी ने जिलाधिकारी सहित सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की थी.
लेकिन प्रशासन के द्वारा बार बार कोई सार्थक कदम उठाने की बजाय केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा. वही अतिक्रमणकारियों की संख्या दिन प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय के जमीन पर बढती ही जा रही है. अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एतसामुल हक व कई अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन को जायज ठहराते हुए प्रखंड मुख्यालय की जमीन पर चाहरदीवारी उठाने की मांग की है.