बेतिया : वैशाली व समस्तीपुर जिले में हत्या व लूट का पर्याय बना चंद्रप्रकाश बेतिया में सोमवार में धर-दबोचा गया. गिरफ्तार शातिर समस्तीपुर जिले के सरायगंज थाना के खेतापुर गांव का है. दोनों जिले की पुलिस को वर्षों से उसकी तलाश थी.
Advertisement
वैशाली व समस्तीपुर का शातिर बेतिया से हुआ गिरफ्तार
बेतिया : वैशाली व समस्तीपुर जिले में हत्या व लूट का पर्याय बना चंद्रप्रकाश बेतिया में सोमवार में धर-दबोचा गया. गिरफ्तार शातिर समस्तीपुर जिले के सरायगंज थाना के खेतापुर गांव का है. दोनों जिले की पुलिस को वर्षों से उसकी तलाश थी. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि चन्द्रप्रकाश की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के […]
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि चन्द्रप्रकाश की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर छोटा रमना के समीप से हुई है.
उस पर वैशाली व समस्तीपुर जिले में हत्या, लूट व अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज हैं. जिसमें वह फरार चल रहा था. इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार, एजाज अहमद व समस्तीपुर जिले से आये पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
कार्रवाई की पल-पल खबर ले रहे थे एसपी: शातिर चन्द्रप्रकाश की गिरफ्तारी की कार्र्रवाई में कहीं चुक नहीं हो जाय.
इसको लेकर बेतिया एसपी विनय कुमार छापेमारी की कार्रवाई की पल-पल खबर नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू व अन्य पुलिस पदाधिकारियों से लेते रहे. करीब आधा घंटा जदोजहद के बाद चन्द्रप्रकाश को छोटा रमना केे समीप से गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही.
बेतिया में खोली थी खैनी की दुकान: वैशाली व समस्तीपुर जिले का मोस्ट वांटेड चंद्रप्रकाश ने बेतिया के छोटा रमना के पास खैनी की दुकान चलाता था. घटना के अंजाम देने के बाद यही उसका ठिकाना था. दिखने में सीधा-सादा चंद्रप्रकाश इतना बड़ा शातिर है. इसका किसी को अंदाजा ही नहीं था. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद से उसका चेहरा बेनकाब हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement