बगहा : नगर परिषद के सभी 35 वार्डों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के विभिन्न घटकों के बीच एक करोड़ 40 लाख रुपया का वितरण किया जायेगा. नगर परिषद के कर्मी शब्बीर अहमद एवं रूपेश कुमार चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन के लिए राशि आयी है. जिसमें वार्ड संख्या- 1 से 15 और वार्ड संख्या- 23 से 35 के पेंशन धारियों के बीच पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है.
80 वर्ष से अधिक के पेंशन धारियों को 500 रुपया प्रतिमाह और उससे कम के लाभुकों को 400 रुपया प्रतिमाह की दर से राशि का भुगतान किया जा रहा है. वहीं वार्ड संख्या- 16 से 22 में पेंशन राशि का वितरण जारी है. वार्ड संख्या- 16, 17 व 18 के लाभुकों के बीच 18 लाख रुपया का वितरण किया जायेगा.