बेतिया : शहर में जाम सबसे बड़ी समस्या हैं. इसे रोकने के लिए लाल बाजार चौक, सोआ बाबू चौक, राज कचहरी, खुदा बख्श चौक, मीना बाजार चौक, तीन लालटेन चौक आदि स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. बावजूद इसके शहर जाम से जूझता दिख रहा है. शहर में सर्वाधिक जाम हॉस्पिटल रोड पर लगती है.
यहां पूरे दिन वाहनों का रेला लगा रहता है. सोआ बाबू चौक पर जाम लगने का कारण ऑटो रिक्शा है. तीन लालटेन चौक पर पुलिया के चलते जाम लगता है. अब डीएम की ओर से नया ट्रैफिक प्लान लागू कराने की पहल के बाद उम्मीद जगी है.