नरकटियागंज : शहर के रेडीमेड व्यवसायी लालबाबू प्रसाद के पुत्र न ही लापता हुआ हैं और न तो उसका अपहरण ही किया गया है. बल्कि व्यवसायी पुत्र कृष्ण परिजनों को बिना बताएं घर के भाग पूना मौज-मस्ती के लिए गया है. शिकारपुर पुलिस ने इसका खुलासा किया है. पुलिस कृष्णा के परिजनों को लेकर पूना के लिए रवाना हो गयी है.
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की व्यवसायी पुत्र कृष्णा का पता लगा लिया गया है. वह महाराष्ट्र के पूना में सुरक्षित है. पूना पुलिस के सहयोग से कृष्णा का पता लगाया गया है. फिलहाल वह पूना में अपने एक रिश्तेदार के घर पर हैं.
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व रेडीमेड व्यवसायी का पुत्र कृष्णा अपने घर से लापता हो गया था. इस संबंध में कृष्णा के चाचा दीपक ने शिकारपुर थाना में अपने भतीजे के अपहरण की आशंका जतायी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसकी बरामदगी में जुट गयी थी. कृष्णा का मोबाइल स्विच ऑफ था.