28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान काटने को लेकर हिंसक झड़प

नरकटियागंज : मठ की जमीन पर धान काटने को लेकर उत्पन्न विवाद हिंसक रूप उस समय ले लिया जब दोनों तरफ से गोली बारी होने लगी़ रविवार की रात्रि मथुरा गांव रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था़ दोनों तरफ से सैकड़ों लोग आमने सामने थे़ पूरे गांव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी […]

नरकटियागंज : मठ की जमीन पर धान काटने को लेकर उत्पन्न विवाद हिंसक रूप उस समय ले लिया जब दोनों तरफ से गोली बारी होने लगी़ रविवार की रात्रि मथुरा गांव रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था़ दोनों तरफ से सैकड़ों लोग आमने सामने थे़ पूरे गांव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी़

क्या है मामला
मथुरा गांव में कबीर पंथी मठ का 35 एकड़ जमीन है़ मठ के पुजारी रामरूप दास इस जमीन की देख रेख करते थे़ पुजारी द्वारा मठ की जमीन को बेचने का आरोप तूल पकड़ लिया था़ जिसमें से कुछ जमीन का हिस्सा शंभू प्रसाद ने भी खरीदा है़
तथा उसपर अपना मकान भी बनवा लिया है़ ग्रामीणों के एक गुट के लोगों द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद मामला न्यायालय में लंबित है़ गांव के एक गुट द्वारा दो माह पूर्व मठ के महंत रामरूप दास को मठ से बाहर कर दिया गया था़ इधर मठ की जमीन पर धान की फसल काटने को लेकर दोनो गुट रविवार को आमने सामने हो गये़
मामले को शांत कराने के लिए पहुंची पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाया कि मामला न्यायालय में है़ जब तक न्यायालय से कोई आदेश नहीं आता है तब तक दोनों पक्ष धान की फसल को नहीं काटेंगें. मगर पुलिस के वापस लौटते ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी़
घटना की सूचना पर दुबारा पहुंची शिकारपुर पुलिस ने जब मामले को शांत कराना चाहा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया़ पुलिस ने काफी सूझ बूझ के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर मामला को शांत कराया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें