25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल क्षतिपूर्ति नहीं मिलने पर बीएओ पर भड़के विधायक

बैरिया : प्रखंड कार्यालय में रविवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रबी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन नौतन विधान सभा के विधायक नारायण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर की. इस कार्यक्रम में विधायक के पहुंचते ही प्रखंड क्षेत्र से आये किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति का राशि नहीं मिलने का तथा प्रखंड […]

बैरिया : प्रखंड कार्यालय में रविवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रबी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन नौतन विधान सभा के विधायक नारायण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर की.

इस कार्यक्रम में विधायक के पहुंचते ही प्रखंड क्षेत्र से आये किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति का राशि नहीं मिलने का तथा प्रखंड कृषि कर्मियों के बारे में शिकायत की. किसानों का आरोप था कि चार माह से प्रखंड व बैंक का चक्कर लगाते थक गये. लेकिन फसल क्षति का राशि खाते में नहीं गया.

इस संबंध में विधायक नारायण प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम बहादूर महतो को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान करावे अन्यथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिला से आये कृषि वैज्ञानिक प्रभात वर्मा ने किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने का गुर बताया. मौके पर भाजपा नेता रामजी यादव, प्रमोद सिंह, भूपेंद्र कुशवाहा, अब्दुल गद्दी आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें