नरकटियागंज : शहर के कपड़ा व्यवसायी लालबाबू प्रसाद के पुत्र कृष्णा के लापता होने के चार दिन बाद भी पुलिस की जांच सही दिशा में नहीं है. चार दिनों से पुलिस खाक छान रही है. हाथ में एक भी सुराग नहीं है. कृष्णा की बरामदगी के लिए हवा में तीर चलायी जा रही है.
बेटे के लापता होने के बाद से ही मां गुड्डी देवी का रो रो कर बुरा हाल है़ तीन बहनों के बीच इकलौता भाई कृष्णा के लापता होने को लेकर हर कोई हतप्रभ है. पुलिस मामले में अपहरण की बात से इनकार कर रही है. उसका कहना है कि यदि कृष्णा का अपहरण हुआ तो फिरौती की मांग जरूर की जाती.
बता दें कि नगर के भगवती सिनेमा रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी लालबाबू प्रसाद का पुत्र बुधवार को छठ घाट से आने के बाद से लापता है़ परिवार वालों ने उसके सभी दोस्त एवं रिश्तेदारों से उसकी जानकारी ली. मगर जानकारी नहीं मिल पायी है़
पुलिस की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी
वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चन्द्र दूबे ने कहा है कि चार दिन के बाद भी व्यवसायी पुत्र का नहीं मिलना पुलिस प्रशासन की शिथिलता को दर्शाता है़ व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है़ं सांसद शुक्रवार को पीडि़त परिवार से मिलकर उनको ढ़ांढस बंधाया़ भाजपा के नगर अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि अगर व्यवसायी पुत्र को 48 घंटे में बरामद नहीं किया गया तो भाजपा आंदोलन करेगी़