मैनाटांड़ : इनारवा थाना क्षेत्र के दिउलिया गांव में मंगलवार की संध्या छठ घाट पर एक वर्षीय बच्चा की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के औसानपुर गांव निवासी दीपक पटेल अपने पत्नी वंदना देवी के साथ अपने एक वर्षीय बच्चा रौशन कुमार को लेकर अपने ससुराल दिउलिया गांव छठ करने हेतु पहुंचा था.
घाट के किनारे उक्त बच्चा को लेकर कुछ बच्चे नदी के समीप खेलने लगे थे. तभी बच्चा नदी में गिर गया. बच्चा को नदी में गिरा देख आस-पास के बच्चे चिल्लाने लगे. परिजनों ने आनन-फानन मे बच्चा को पानी से निकाल इलाज हेतु पीएचसी लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.