बेतिया : शहर के बसवरिया मोहल्ले के पारस पटेल के घर में शनिवार की रात चोरी करते तीन चोरों रंगे हाथ गृहस्वामी ने मोहल्लावासियों के सहयोग से धर-दबोचा.चोरों को पकड़ने के बाद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व लोगों के चंगुल से चोर को छुड़ा कर हिरासत में ले ली. पकड़े गये चोर बसवरिया मोहल्ले के मुमताज मियां, जमील मियां व बेचू देवान बताये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, बसवरिया के पारस पटेल के घर में शनिवार सीढ़ी से प्रवेश किये. चोरी की नियत से मुमताज, जमील व बेचू कमरे में घूस कर कीमती समान चोरी के लिए बक्सा को तोड़ रहे थे. बक्सा तोड़ने की आवाज पर गृहस्वामी की नींद खुल गयी व वह शोर मचाने लगे. गृहस्वामी की शोर सुनते ही मोहल्लावासी जमा हो गये. तभी चोर भागने की कोशिश कर रहे थे. गृहस्वामी व मोहल्लेवासियों ने तीनों चोरों को दौड़ कर पकड़ लिया व धुनाई शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष बिलमेन्दू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.