बेतिया : नगर परिषद कार्यालय मंगलवार को नप कर्मियों के बीच विवाद को लेकर अखाड़ा बन गया. स्थायी नप कर्मी व अनुबंध से स्थायी हुए नप कर्मी वेतन भुगतान को लेकर आमने-सामने हो गये थे. कर्मचारियों के बीच में काफी देर तक हल्ला हंगामा होता रहा. प्रधान सहायक अभय कुमार को कर्मी वेतन भुगतान के लिए घेरे रहे.
कर्मचारियों के बीच बढ़े तनाव से नप का कामकाज काफी देर तक ठप रहा. इधर इस बात की सूचना मिलते ही नप सभापति जनक साह व नप इओ विपिन कुमार कार्यालय में पहुंचे. दोनों ने पहल कर नप कर्मियों के विवाद को कुछ क्षण के लिए सुलझाया. लेकिन अभी भी नप कर्मियों के बीच तनाव जारी है.
देर शाम नप कार्यालय में इसी बात को लेकर नप कर्मी हंगामा करते नजर आये. जबकि नप इओ ने कहा कि कोई खास बात नहीं है. मामला सुलझा लिया जायेगा. वही वेतन संबंधी जो भी समस्या उसके लिए विभाग को लिखा भी जा रहा है. ताकि इसका स्थायी हल निकल सके.
पंचम वेतनमान पर ऑडिट को है आपत्ति!
स्थायी कर्मचारी पंचम वेतनमान की मांग कर रहे है. जबकि नप से मिली जानकारी के अनुसार, पंचम वेतनमान के भुगतान पर ऑडिट ने आपत्ति जतायी है. इसका हवाला देते हुए नप के कुछ कर्मी इसका विरोध कर रहे थे कि पंचम वेतनमान का भुगतान नहीं हो सकता है.
पांच माह से बंद है 20 नप कर्मी का वेतन
अनुबंध से स्थायी किये गये 20 नप कर्मी के वेतन भुगतान पर पांच माह से रोक लगा दी गयी है. उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. जबकि 20 नप कर्मी कार्यालय में काम करते देखे जा रहे है. प्रधान सहायक इनके वेतन मद में एडवांस भुगतान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वेतन का भुगतान नहीं हो सकता है क्योंकि बोर्ड ने इनकी नियुक्ति ही रद्द कर दी है. जबकि इन कर्मियों का कहना था कि हाईकोर्ट में मामला चल रहा है जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता है तब तक पहले जिस तरह से एडवांस कर भुगतान किया जाता था.
वैसे ही इस बार भी किया जाय. इन्हीं बातों को लेकर नप कर्मी आमने-सामने हो गये थे.