जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 13 बूथों का इवीएम वोटिंग के दौरान खराब होने पर बदले गये. इसमें बेतिया विधानसभा के सात बूथ सर्वाधिक है. जबकि लौरिया व नरकटियागंज के तीन-तीन बूथों के इवीएम को बदला गया.
बेतिया विधानसभा के बूथ संख्या 3,28,37,63,89,129 व 164, नरकटियागंज के 35,128 व 193 व लौरिया के 17,30 व 74 बूथ संख्या शामिल है.