चनपटिया/ बेतिया : चोरी की मोटर साइकिल और 15 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को सिरिसिया ओपी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि पकड़ाये व्यक्ति जितेंद्र महतो गरमुआ लाला टोला का निवासी है. वह चोरी की मोटर साइकिल (बीआर 22एल6169) पर अवैध शराब लेकर जा रहा