बेतिया : शहर के राज संपोषित कन्या उच्च विद्यालय के समीप मंगलवार को मोबाइल से बात कर रहे बोलेरो चालक के हाथ में चाकू मार कर झपट्टामार ने मोबाइल छीना. मोबाइल छीन कर भाग रहे झपटामार को लोगों ने पकड़ा व जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने झपट्टामार को लोगों के चंगुल से छूड़ाकर हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिया गया झपट्टामार कैसर बताया गया है. बताया जाता है कि चुनाव को लेकर बेगूसराय में जब्त बोलेरो चालक वाशिष्ठ यादव का पुत्र पंकज कुमार राज संपोषित हाई स्कूल के समीप मोबाइल से बात कर रहा था. इसी बीच कैसर आया व हाथ पर चाकू से वार कर दिया. जिससे मोबाइल जमीन पर गिर गया व मोबाइल को लेकर भागने लगा. चालक ने शोर मचाते हुए भाग रहे झपट्टामार का पीछा करने लगा. तभी लोगों की नजर झपट्टामार पर पड़ी व उसे लोगों ने पकड़ लिया. घायल हालत में चालक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भरती कराया.