19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन के बगैर विकास संभव नहीं

योगापट्टी : भाजपा नेता हुक्म देव नारायण यादव व भाजपा के पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान ने सोमवार को योगापट्टी के नवलपुर हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा की. हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा कि बिहार के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है. कुरसी के लालच में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ […]

योगापट्टी : भाजपा नेता हुक्म देव नारायण यादव व भाजपा के पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान ने सोमवार को योगापट्टी के नवलपुर हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा की. हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा कि बिहार के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है. कुरसी के लालच में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ दिया. आज इसी कारण से वे तांत्रिक के पास जा रहा है. अगर तंत्र-मंत्र से कोई चुनाव जीतता तो वोट मांगने जरूरत क्या थी.

लौरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विनय बिहारी के पक्ष में दोनों नेताओं ने चुनावी सभा की. ये लोग जातिवाद का नारा लगाते है़ं. क्या बीमारी होने पर जाति के डॉक्टर कम जानकार हो तो क्या जात वाले के यहां मरीज लेकर जायेंगे़ नहीं न.

पूर्व सांसद दारा सिंह ने कहा कि जात-पात से ऊपर उठ कर विकास के नाम पर भाजपा को वोट करे. भाजपा प्रत्याशी विनय बिहारी ने कहा कि पांच सालों में मात्र दो साल ही काम करने का मौका मिला. इस बार मौका दें आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा.

इस मौके पर मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष मदन मुरारी पांडेय ने किया. मौके पर कौशल किशोर पांडेय, प्रदीप मिश्र, पवन वर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें