चनपटिया : भाकपा के राष्ट्रीय नेता अमरजीत कौर ने कहा कि बिहार को हमेशा से ही बांटने का काम भाजपा व अन्य पार्टियों ने किया है. कभी जाति के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर. इन सब से जनता का कहीं से भी भला नहीं होता है. मंगलवार को चनपटिया कृषि बाजार प्रांगण में वामदल के उम्मीदवार ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ ओमप्रकाश क्रांति के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी.
भाजपा व महागंठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही गठबंधन बनाकर राज्य की जनता को मूर्ख बनाना चाहती है. देश की एकता और अखंडता इन्हें रास नहीं आ रही है. वामदल प्रत्याशी ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि राजग और महागठबंधन दोनों ही समातंशाही पाटियां है. इसमें गरीब, किसान, मजदूरों का कभी भला नहीं होने वाला है.
वामदल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश मे गरीबों के हक के लिए लड़ती है और इस विधान सभा चुनाव में स्थाई एवं स्थिर सरकार दे सकती है. सभा को लालबाबू कुमार, अहमद अली, अमृता प्रकाश, रामबाबू, अंचल मंत्री कैलाश दास, अलखनाथ तिवारी, निम्या ओम ने संबोधित किया. अध्यक्षता मोजाहीद अंसारी ने की.