मैनाटांड : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात वसंतपुर एसएसबी जवानों ने सीमा से दस किलो चरस जब्त करने में सफलता पायी है. 44 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सेनानायक ऋषिकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जवानों द्वारा पिलर संख्या 414 और 415 के बीच नाका लगाया गया था.
तभी जवानों ने संदिग्धों को आता देख ललकारना शुरू कर दिया. जवानों को देख तस्करों ने अपने साथ लाये चरस को फेंक नेपाल की सीमा मे प्रवेश कर गये. जब्त चरस का वजन दस किलोग्राम हुआ. जब्त चरस की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपया आंका गया है. जब्त चरस को एसएसबी ने मैनाटांड पुलिस को सुपुर्द कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.