बेतिया : जीएमसीएच मे विगत कई वर्षों से बना पड़ा आईसीयू सोमवार से संचालित हो गया. आईसीयू के प्रभारी डा. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आइसीयू मे अभी रोगियों के लिए अभी पूरी व्यवस्था नहीं हो सकी है.
परंतु अस्पताल में अभी भरती रोगियों की जांच आईसीयू मे काडियोमोनिटर यानी हार्ट से संबंधित सभी रोगों की जांच, ब्लड प्रेसर तथा ईसीजी की जांच तथा वेंडिलेटर यानी रुके हुए हृदय को पंप कर चालू करना तथा रोगियों को समय समय पर आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन देने का कार्य अभी आरंभ कर दिया गया है. आईसीयू में शेष कर्मियों को शीघ्र ही दूर किया जायेगा. जिससे जीएमसीएच में भरती रोगियों को राहत मिलेगी.