12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनके जिम्मे उस चौक की सफाई व्यवस्था थी.

बेतिया : नगर के रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में रविवार को होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जिला इकाई गठित की गयी. रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जगदीश केशान की अध्यक्षता में संपन्न हुई होमियोपैथिक चिकित्सकों की बैठक में सर्व सम्मति से एसोसिएशन की जिला इकाई गठित की गई. नव गठित यूनिट के अध्यक्ष डॉॅ […]

बेतिया : नगर के रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में रविवार को होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जिला इकाई गठित की गयी. रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जगदीश केशान की अध्यक्षता में संपन्न हुई होमियोपैथिक चिकित्सकों की बैठक में सर्व सम्मति से एसोसिएशन की जिला इकाई गठित की गई.

नव गठित यूनिट के अध्यक्ष डॉॅ पारस प्रसाद चुने गये. सचिव पद पर डॉॅ संजय कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. नेसार आलम तथा कोषाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार मनोनित किये गये. वहीं संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी डॉ. घनश्याम को सौंपी गयी. कार्य समिति सदस्य के रूप मे डॉ. सचिन, डॉ. परवेज, डॉ. विकाश कुमार मिश्र, डॉ. दिव्या वरदान तथा डॉ. अरविंद कुमार का मनोनयन किया गया. नयी कमिटी के गठन के बाद बैठक मे उपस्थित चिकित्सकों ने 14 नवंबर से रेड क्रॉस भवन मे नि:शुल्क होमियो चिकित्सा केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया. सचिव डॉ. संजय कुमार ने बताया कि 14 नवंबर से प्रतिदिन 11 से 2 बजे तक गरीब मरीजों का रेड क्रॉस मे नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. मौके पर डॉ. एसएनपी सिंह, डॉ. आलोक किशोर, डॉ. इंद्रासन आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें