मैनाटांड : शेरों वाली मईया की जय, मां दुर्गे की जय, आदि जयघोष के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित मां दुर्गा मंदिर प्रांगण से माता दुर्गा की भव्य डोली निकाली गयी. डोली यात्रा में शामिल सैकड़ों भक्त मां की जयघोष कर रहे थे. यात्रा मे राक्षस, बंदर, भष्मासुर के कार्टून मनमोहक लग रहे थे.
यात्रा को थाना चौक, बाजार चौक, अस्पताल चौक, बैंक चौक आदि जगहों पर घूमाते हुए थाना परिसर पहुंच बेलवासीन माता की पूजा-अर्चना विधिवत ढंग से की गयी. मौके पर अध्यक्ष अनूप कुमार, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, पप्पू गुप्ता, पवन कुमार, अनिल कुमार, गुड्डू कुमार, विनय कुमार, बैधनाथ प्रसाद, अरुण यादव, संगीता देवी, गीता कुमारी, प्रभावती देवी आदि शामिल थे.
मझौलिया. प्रखंड के जुथा लाल संस्कृत महाविद्यालय, मझौलिया गांव मे पहली बार, नौतन खुर्द पंचायत के बेखबरा गांव समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पूजा पंडालों में स्थापित माता का पट सोमवार की देर संध्या बिल्लव निमंत्रण के साथ खुला. गाजा-बाजा, हाथी, घोड़ा के साथ महिला-पुरुष व कन्याओं ने दुर्गा का मां की बरात निकाली गयी.
मझौलिया गांव में नव युवक संघ द्वारा देवी स्थान स आचार्य प्रकाश कुमार शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सहित 1051 कन्याओं ने झांकी प्रस्तुत किये. मौके पर उमेश कुमार साह, पूजा समिति अध्यक्ष लालबाबू बैठा, नागेंद्र साह, राजेश्वर सोनी, दिनेश चौरसिया, अजय सिंह, मुकेश चौरसिया आदि का सराहनीय योगदान रहा. वहीं नौतन खुर्द पंचायत के बेखबरा गांव मे युवा कलाकारों द्वारा माता के नवरूपों का आकर्षक रूप बनाया गया. जिसमें राक्षस, बंदर का रूप धरे कई कलाकार में शामिल थे.
महाभंडारा का आयोजन
योगापट्टी . प्रखंड क्षेत्र के हथिया गांव में शायरी माता के स्थान पर महा भंडारा का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम के आयोजक विरेंद्र मिश्रा व गुड्डू सोनी द्वारा ने बताया कि भंडारा तीन दिनों तक चलाया जायेगा. जिसका हर साल आयोजन किया जाता है.
15 पूजा समितियों को लाइसेंस
चौतरवा. थाना क्षेत्र के 15 पूजा स्थलों पर दुर्गा पूजा के लिए मूर्ति स्थापना किया गया है. थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद ने बताया कि दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर गश्ती की जा रही है.
साथ ही सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा- व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आग लगने को लेकर पूजा समितियों को पूजा पंडाल के समीप एक ड्राम में पानी और बालू की व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर तक सभी पूजा समिति मूर्ति का विसर्जन कर देंगे. उक्त तिथि को मूर्ति विसर्जन नहीं करने वाले पूजा समिति पर कार्रवाई की जायेगी.