बेतिया़ : जिले के सदर अस्पताल एमजेके को लगभग सात वर्ष पूर्व गर्वमेंट कॉलेज तो जरुर बना दिया गया. लेकिन सुविधा यथावत रही. उसमें आज के दिनों भी कोई परिवर्तन नहीं. बुधवार को जीएमसीएच के प्राचार्य डा. राजीव रंजन प्रसाद ने पूर्व के डॉक्टरों के बने ड्यूटी चार्ट को अस्पताल के ओपीडी से लेकर आपात कालीन कक्ष तक संशोधन कर निर्गत तो अवश्य कर दिया गया.
परंतु डॉक्टरों को इस संशोधित ड्यूटी चार्ट को दर किनार कर अपने पुराने मांर्गों पर ही चल रहे हैं. अस्पताल मे आये रोगियों की कठिनाई को देखते हुए प्राचार्य ने ओपीडी के सभी विभागों एवं आपात कालीन कक्ष मे दो-दो चिकित्सकों को प्रति नियुक्त किया है. परंतु चिकित्सक एक ही से काम चलाते नजर आ रहे है. आपात कालीन कक्ष मे बुधवार को 2 बजे से 9 बजे रात्री तक नये रोस्टर के हिसाब से डा. अभिषेक कुमार एवं डा. रेयाजुद्दीन को कार्य करना था. परंतु डा. रेयाजुद्दीन ही उपस्थित रहे और डा. अभिषेक कुमार अनुपस्थित मिले.