अररिया : शहर के सटे गैयारी गांव के छतरी ततमा की बेटी दो बच्चे की मां है. पति द्वारा छोड़े जाने से वह आहत थी और अब पिता ने भी गरीबी का वास्ता दे कर घर से निकाल दिया. पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ बुधवार को महिला थाना पहुंची.
बकौल पीड़िता गांव के ही मिथिलेश ततमा से दो वर्ष पूर्व प्रेम में शादी कर ली, लेकिन कथित पति ने उसे उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेच दिया. कई माह बाद वह किसी तरह भाग कर गांव आयी.
सामाजिक पंचायत में मिथिलेश ने पुन: रखने का वादा किया, लेकिन अब मिथिलेश उससे पीछा छुड़ाना चाहता है. इधर पिता ने भी घर से बाहर कर दिया है. इन दिनों वह सब्जी बेच कर गुजारा कर रही है. इंसाफ के लिए महिला थाना आयी, पीड़िता फफकते हुई कहती है कि कहां जायें अब, कैसे मिलेगा इंसाफ.
इंसाफ दिलाने के बहाने कई लोगों ने पैसा भी ठग लिया. पर अब तक इंसाफ नहीं मिला है. बहरहाल प्यार फिर शादी, शादी के बाद मेरठ में बेच डालने से परेशान पीड़िता को कब तक न्याय मिल पायेगा. यह तो आगे पता चल पायेगा, पर इस मामले में समाज की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है. थाना परिसर में खड़े लोग पीड़िता के दर्द को जानने के बाद यह कहते नजर आये कि क्या समाज भी संवेदन शून्य हो गया है. वहीं महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है.