बेतिया : पुलिस ने छापेमारी कर जाली नोट के तस्कर को शहर के राजदे्योढ़ी परिसर से गिरफ्तार कर ली. उसके पास से 50 हजार रुपये जाली नोट जब्त की है.
तस्कर बैरिया थाना के पखनाहा डुमरिया सह संत घाट हरिओम नगर के सुरेन्द्र साह बताया गया है. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक विनय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जिले में भारी मात्रा में जाली नोट का खेप आने वाला है.
सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी व सुरेन्द्र साह को 50 हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. तस्कर ने दिये बयान में बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा से जाली नोट लेकर आया था. नोट को अन्य जगहों पर भेजने की योजना थी, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार व अन्य पुुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.