नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने यौन शोषण के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है़ इसमें यौन शोषण का आरोपित देवर के साथ उसके माता पिता एवं पीडि़ता का पति भी शामिल है़
लखनऊ के त्रिवेणी नगर से चारों को डीआइजी बेतिया के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया़ विदित हो कि साठी थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी शेख दुखी की पुत्री की शादी शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव निवासी शेख नसीम से हुई थी़
शादी के छह साल बाद उसका पति लखनउ रहने लगा़ उसके साथ उसके दोनों बच्चे भी रहने लगे़ वह घर पर अकेली अपनी सास के साथ रहती थी़ इसी दौरान उसका देवर अमजद अली एक दिन रात में उसके कमरे में घुस कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिया़
जब उसने इसकी शिकायत अपनी सास से की तो उसने बदनामी का भय दिखा कर चुप करा दिया़ मेरा पति लखनउ में दूसरी औरत के चक्कर में था़ मेरी सास ने कहा कि वह मेरी शादी देवर अमजद से करा देगी़ दूसरी ओर शादी का झांसा दे कर देवर उसका यौन शोषण करता रहा़ गर्भ रह जाने के बाद उसकी सास ने दर्द की दवा बता कर उसका गर्भपात करा दिया़
जब उसका पति घर आया तो सभी ने उस पर लांछन लगा कर घर से निकाल दिया़ पीडि़ता ने सात जुलाई 2014 को शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके अनुसंधान में पुलिस ने पीडि़ता के गर्भपात को असत्य करार दिया था़ इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस उप महानिरीक्षक का दरवाजा खटखटाया था़