19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातों रात बने दर्जनों शौचालय

बेतिया : नप के 49 लाख के शौचालय घोटाला की प्राथमिकी व जांच के बाद शेष शौचालयों के निर्माण पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन इधर दो- तीन दिनों से नप क्षेत्र में रातों-रात शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है. मंगलवार व बुधवार को नप के वार्ड नंबर 32 बसवरिया पिउनी बाग में […]

बेतिया : नप के 49 लाख के शौचालय घोटाला की प्राथमिकी व जांच के बाद शेष शौचालयों के निर्माण पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन इधर दो- तीन दिनों से नप क्षेत्र में रातों-रात शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है. मंगलवार व बुधवार को नप के वार्ड नंबर 32 बसवरिया पिउनी बाग में करीब आठ लाभार्थियों के घरों में आनन-फानन में शौचालय का निर्माण कराया गया है.
एका-एक वार्ड में शौचालय निर्माण शुरू होने पर पूर्व पार्षद डीपी चौधरी ने इसका विरोध किया तो यह सच्चाई गुरुवार को सामने आयी. पूर्व पार्षद डीपी चौधरी ने बताया कि नप में फिलहाल कोई योजना शौचालय निर्माण की नहीं है.
वही विधानसभा चुनाव का आचार संहिता भी लगा हुआ है. फिर कैसे शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि शौचालय घोटाला का मामला हाई कोर्ट में चल रहा है.
इन घरों में हुआ है निर्माण
पूर्व पार्षद डीपी चौधरी ने बताया कि वार्ड नंबर 32 में राजकुमार राम, भोला राम, उमेश राम , रामू राम, चंद्रकिशोर राम व मो. मुस्तफा के घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है. आनन-फानन में मात्र तीन फिट गड्ढ़ा खोदा गया है.
कैसे बन रहा है शौचालय पता नहीं : नप इओ
नप इओ विपिन कुमार ने कहा कि अभी नप से कोई शौचालय निर्माण की योजना नहीं चल रही है. कैसे वार्ड में शौचालय बन रहा है इस बात की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें