हरनाटांड़ : गनौली वन क्षेत्र के रेंजर एवं आधा दर्जन वन कर्मियों के साथ मारपीट के मामले में आठ नामजद वन तस्करों के विरुद्ध वाल्मीकिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि वन कर्मियों के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें भागलपुर सोहरिया के महेश उरांव, नगीना साह, लालचंद सहनी, मुकेश साह, राज हरिस सहनी, रामजस कुशवाहा, सुरेश साह, गुड्डू साह को आरोपित किया गया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
घटना के संबंध में रेंजर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शिवनाहा के समीप बगीचे में तस्करों द्वारा लकड़ी छुपा कर रखा गया था. सूचना के आधार पर वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. जहां से वन कर्मियों ने झाड़ी में छुपा कर रखे गये 13 शाल की गुल्ली को बरामद कर लिया. तभी शिवनाहा एवं भागलपुर सोहरिया गांव के करीब एक वन तस्करों ने वन कर्मियों पर हमला बोल दिया. हमले में वन कर्मी संजीव कुमार श्रीवास्तव का सिर फट गया और रेंजर के बांह में गंभीर चोटें आयी थी.