पिपरासी : प्रखंड की पिपरासी पंचायत के पिपरासी रेता व पोखरा टोला दियारे में नदी के कटाव के कारण दियारे के किसान दहशत में हैं. दियारे में बथान बना कर रह रहे लोगों ने भी पलायन शुरू कर दिया है. किसानों ने बताया कि लगभग 20 एकड़ धान व 10 एकड़ गन्ने की फसल गंडक नदी में विलीन हो गयी है. नदी की धार बथान की तरफ बढ़ रही है. कटाव के भय से पश्चिम साइड की तरफ 50 मीटर की दूरी पर अस्थाई रूप से रह रहे हैं.
दर्जनों किसान अपने मवेशी को लेकर पलायन कर चुके हैं. ग्रामीण शिव शंकर यादव, उमा यादव, गंगा यादव, कमलेश यादव, द्वारिका यादव, जगदीश राम, प्रद्युम्न यादव, गंगा बीन, पलक यादव आदि ने बताया कि पिछले वर्ष भी सैकड़ों एकड़ फसल नदी में विलीन हो गयी थी. प्रशासन ने क्षति आकलन करा कर मुआवजा देने की बात भी कही थी.
लेकिन, एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. इस वर्ष भी फसल कट रही है. स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सीओ श्री भास्कर ने बताया कि इसके बारे में जिलाधिकारी से पत्राचार किया जायेगा.