बेतिया : बढ़ती महंगाई ने किचन में आग लगा दी है. दाल के बढ़े दाम ने वैसे ही दाल में पानी की मात्र बढ़ा दी थी, अब प्याज की कीमतें ने भी लोगों की परेशानी बढ़ायी है . दो दिनों में प्याज का भाव 55 से 70 रुपये प्रति किलो हो गया है. अभी और दाम बढ़ने की बात सब्जी विक्रेताओं द्वारा की जा रही है.
दाल-प्याज के अलावां मौसमी सब्जियों पर भी बारिश की मार पड़ी है. सप्ताह भीतर ही सभी के दाम डेढ़ से दो गुने हो गये. कीमतों के अचानक उछाल से मध्यमवर्गीय परिवार का बजट बिगड़ गया है. पहले जहां चार सदस्यों के परिवार में साप्ताहिक सब्जी के बाजार पर 400 रुपये खर्च होते थे, वह अब 500 से 550 रुपया हो गया है.
सब्जियों के बढ़े दाम
सब्जी एक सप्ताह पहले अब
प्याज 40 70
नेनुआ 10 20
परवल 10 22
टमाटर 30 40
शिमला मिर्च 70 80
बैगन 30 40
बोड़ा 10 20-25
करेला 15 25-30
पत्ता गोभी 24 40
दाल के भाव भी बढ़े
अरहर 55 130
चना दाल 60 65
मसूर 70 90
थोक में बढ़े दाम बढ़ाना मजबूरी
सब्जी विक्रेता रामदयाल ने बताया कि थोक में ही प्याज व सब्जी का दाम बढ़ा हुआ है. लिहाजा फुटकर में अधिक दाम पर बेचना हमारी मजबूरी है.