वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मदनपुर जंगल में निचले तल में बाढ़ का पानी घुस गया है. दिल्ली कैंप और वाल्मीकिनगर-पनिअहवा रेल पुल के समीप निचले तल में निवास करनेवाले जंगली जानवर निकल कर ऊंचे स्थान की ओर जा रहे हैं.
अगर बारिश इसी तरह से होती रही, तो जंगल के अन्य हिस्से में भी बाढ़ का पानी घुस सकता है. इसको लेकर वन विभाग की ओर से जंगली जानवरों की सुरक्षा तथा संरक्षण के लिए टाइगर टेकरों को लगाया गया है.