बेतिया . हरियाणा से जाली नोट का डिलेवरी लेने आये तस्कर यूपीओ मिठी हरियाणा के रहने वाले विक्रम को पुलिस ने जीप स्टैंड राजड्योढ़ी परिसर से गिरफ्तार कर लिया.
उसके साथ एक अन्य जाली नोट तस्कर श्रीनगर थाना के रनाहा के वीरेंद्र प्रसाद को भी गिरफ्तार करने में सफल रही. एसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा से आये तस्कर विक्रम व रनहा के वीरेन्द्र प्रसाद के पास से 20 हजार के जाली नोट, एक बाइक व मोबाइल जब्त किया गया. दोनों के निशानदेही पर मुख्य सरगना नौतन थाना के कोतरहां के उमाशंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, एसआई एजाज आलम, अन्य दारोगा व सिपाही अभय कुमार शामिल रहे.