21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिक पर 11 लाख के गबन की प्राथमिकी

नरकटियागंज पीएचसी के तत्कालीन लिपिक पर 11 लाख पंद्रह हजार रुपया गबन करने का मामला प्रकाश मे आया है़ इस संबंध मे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डी एन ठाकुर ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी मे तत्कालीन लिपिक प्रमोद कुमार तथा गोपाल जी प्रसाद पर 11 लाख पंद्रह हजार 324 रुपया गबन करने […]

नरकटियागंज पीएचसी के तत्कालीन लिपिक पर 11 लाख पंद्रह हजार रुपया गबन करने का मामला प्रकाश मे आया है़ इस संबंध मे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डी एन ठाकुर ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी मे तत्कालीन लिपिक प्रमोद कुमार तथा गोपाल जी प्रसाद पर 11 लाख पंद्रह हजार 324 रुपया गबन करने का आरोप लगाया ह़ै उसने बताया है कि सिविल सजर्न बेतिया के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़

प्राथमिकी मे खुलासा किया गया है कि सिविल सजर्न बेतिया पत्र मे अंकेक्षण प्रतिवेदन संख्या 64/12-13 मे अंकित लंबित कंडिका 6, 11, 12, 14, 15, 16 की राशि 11 लाख पंद्रह हजार 324 रुपये का निराकरण कर समर्पित प्रतिवेदन नहीं किये जाने तथा तत्कालीन लिपिकों द्वारा बार बार उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा गबन करने का मामला पाया गया है़ शिकारपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़

महिला से की छेड़खानी एफआइआर दर्ज

नरकटियागंज. शौच करने गयी महिला के साथ छेड़ छाड़ करने तथा विरोध करने पर उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है़ घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर मठिया गांव की है़ इस संबंध मे पीड़िता के पति शिव बीन ने शिकारपुर थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है़

जिसमें गांव के ही आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है़ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शिव बीन की पत्नी गिरजा देवी शौच के लिए बगल के खेत मे गयी थी़ जहां पहले से ही घात लगाकर मैनुद्दीन मियां बैठा था़ उसने महिला का कपड़ा फाड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा़ वह किसी तरह भाग कर अपने घर आयी़ घटना की जानकारी जब महिला के पति को लगी तो वह अपनी पत्नी के साथ जैसे ही घर से निकला की दरवाजे पर मैनुद्दीन मियां अपने साथ आधा दर्जन लोगों को लेकर आया़ उक्त लोगों ने लाठी डंडे से उसकी तथा उसके भाई खेदू बीन की पिटाई करने लग़े पिटाई के कारण दोनो भाई बुरी तरह जख्मी हो गय़े दोनो भाइयों का ईलाज स्थानीय पीएचसी मे किया जा रहा है़ मारपीट के बाद सभी आरोपियों ने उसके किराना दुकान से 12 हजार रुपया लूट कर चलते बऩे शिकारपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें