25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनबीपी मिट्टी के बरतन के मिलने की उम्मीद बढ़ी

सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के पपौर गांव के महदेइया टीले का दो दिनों तक खुदाई बंद होने के बाद गुरुवार को फिर शुरूहुई. गुरुवार को हुए उत्खनन में काले चमकीले मिट्टी के बरतनों के टुकड़े बड़ी संख्या में मिले. मिट्टी के बरतनों को देखने से ऐसा लग रहा है कि एनबीपी मिट्टी के […]

सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के पपौर गांव के महदेइया टीले का दो दिनों तक खुदाई बंद होने के बाद गुरुवार को फिर शुरूहुई.

गुरुवार को हुए उत्खनन में काले चमकीले मिट्टी के बरतनों के टुकड़े बड़ी संख्या में मिले. मिट्टी के बरतनों को देखने से ऐसा लग रहा है कि एनबीपी मिट्टी के बरतनों के टुकड़े हैं. ये टुकड़े पतले होने के साथ बनावट में फिनिशिंग तथा काले रंग के हैं.
इन टुकड़ों में अबरख नहीं है. इससे प्रतीत होता है कि ये टुकड़े एनबीपी बरतनों के समकालीन हैं. उत्खनन स्थल में बरसात का पानी आने से एक दिन उत्खनन नहीं हो सका था.गुरुवार को जब उत्खनन शुरू हुआ तो मिट्टी भींग जाने के कारण मजदूरों को उत्खनन करने में काफी परेशानी हो रही थी.
एएसआइ द्वारा उत्खनन स्थल को तिरपाल से ढंका गया है, लेकिन तिरपाल अच्छा नहीं होने के कारण बरसात होने पर पानी अंदर जाने की पूरी आशंका है. हालांकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद् केसी श्रीवास्तव ने अच्छी तरह से उत्खनन स्थल को ढंकने का निर्देश दिया था.
इधर गुरुवार को उत्खनन स्थल के आधे हिस्से में ही उत्खनन हुआ.आधे हिस्सों में चूल्हों के अवशेष मिलने के कारण उस क्षेत्र को छोड़ दिया गया है.बताया जाता है कि जिस स्थान पर चूल्हों के अवशेष मिले हैं
,
उसकी पूरी जांच होने के बाद ही उत्खनन किया जायेगा.एएसआइ टीम के सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ जेके तिवारी पटना लौट गये हैं. उत्खनन का काम सर्वेयर धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में फिलहाल चल रहा है.
बिहार में आयेगा मंगल राज : सुमो
महाराजगंज. परिवर्तन यात्रा के दौरान शहर के शहीद फूलेना स्मारक में एक सभा का आयोजन किया गया. यात्रा में शामिल भाजपा नेताओं ने जंगल राज की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील जनता से की. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र की तरह बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद रहा तो सरकार बनते ही जंगल राज की समाप्ति की जायेगी और मंगल राज स्थापित होगा. लालू-नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झूठ बोल कर बिहारियों को बरगलाया जा रहा है.
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जनता ठगने वाले नेताओं को अपने वोट से जवाब देगी. विधान पार्षद शैलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जनता असुरक्षित है.
लालू-नीतीश को जनता की नहीं अपनी कुरसी का चिंता ज्यादा है. विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने कहा कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनते ही जंगल राज की समाप्ति होगी.
भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने कहा कि परिवर्तन होना तय है. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, गोपालगंज के सांसद जनक चमार, गोरेयाकोठी के भाजपा नेता देवेशकांत, संजय कुमार राठौर, तूफान सिंह, अजय कुमार सिंह, त्रिपुरारि सिंह आदि उपस्थित थे.
वहीं भाजपा नेताओं के महाराजगंज में आगमन को ले अफराद, पोखरा, आकाशी मोड़, बंगरा व शहर की सड़कों पर तोरणद्वार बनाये गये थे.
दरौंदा संवाददाता के अनुसार सूबे में सरकार बीजेपी की ही बनेगी़ ये बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने परिवर्तन यात्रा के दौरान गुरुवार को दरौंदा रेलवे परिसर में कहीं उन्होंने कहा कि 122 विधायक वाले नीतीश कुमार अब सौ सीटों पर चुनाव लड़ेंग़े
सभा को सांसद ओमप्रकाश यादव, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, गड़खा विधायक ज्ञानचंद मांझी, विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा, लालबाबू प्रसाद, रत्नेश सिंह आदि ने संबोधित किया़
मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, अनिल सिंह पटेल, संजीव प्रकाश, अलसउद अहमद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें