Advertisement
केस में फंसाने की धमकी दे रहे दारोगा को जमकर पीटा
नरकटियागंज (पचं) : शिकारपुर थाने में तैनात एक दारोगा को दुकानदार व उसके साथियों ने सरेआम चौराहे पर जमकर पीट दिया. लात-घूसे बरसाये. इसके बाद दारोगा के खिलाफ थाने में आवेदन भी दिया. दुकानदार का आरोप है कि दारोगा एक केस में फंसाने की धमकी देकर उससे मोबाइल की मांग कर रहा था. मोबाइल नहीं […]
नरकटियागंज (पचं) : शिकारपुर थाने में तैनात एक दारोगा को दुकानदार व उसके साथियों ने सरेआम चौराहे पर जमकर पीट दिया. लात-घूसे बरसाये. इसके बाद दारोगा के खिलाफ थाने में आवेदन भी दिया. दुकानदार का आरोप है कि दारोगा एक केस में फंसाने की धमकी देकर उससे मोबाइल की मांग कर रहा था. मोबाइल नहीं देने पर अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज करने लगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, दारोगा आइएस खान बुधवार की शाम शहर के सोनारपट्टी रोड स्थित एवन मोबाइल की दुकान पर गया था. उस समय दुकान पर दुकानदार राजन कुमार राय व उसकी बहन अंशु कुमारी मौजूद थे. दुकान पर पहुंचते ही दारोगा ने राजन से कहा कि उसके खिलाफ रितेश कुमार नामक एक युवक ने रंगदारी मांगने का आवेदन दिया है. आरोप है कि दारोगा ने राजन से केस से बचाने के एवज में 38 हजार रुपये कीमत वाले एंड्रॉयड मोबाइल की मांग की.
मोबाइल नहीं देने पर केस दर्ज करने की धमकी देने लगा और अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया. इस पर राजन की बहन अंशु ने विरोध किया, तो दारोगा उसे भी गाली-गलौज पर उतारू हो गया. कहासुनी देख कर आस-पास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गये और दारोगा की पिटायी शुरू कर दी. मामले में राजन ने थाने पर दारोगा के खिलाफ आवेदन दिया है.
शिकारपुर थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि दारोगा के साथ र्दुव्यहार की जानकारी है. दारोगा ईद की छुट्टी पर चला गया है. मामले में आवेदन भी मिला है. जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement