Advertisement
शादी का झांसा देकर युवक ने किया था अपहरण
बगहा : 14 जुलाई की शाम में स्टेशन रोड से एक युवक के साथ पकड़ी गयी यूपी की युवती ने पुलिस को झूठी कहानी बतायी थी. वह साथी युवक के बहकावे में आ कर अपने हीं माता-पिता पर गलत आरोप लगायी थी. गुरुवार की सुबह में जब पुलिस के समक्ष लड़की के माता-पिता आये तो […]
बगहा : 14 जुलाई की शाम में स्टेशन रोड से एक युवक के साथ पकड़ी गयी यूपी की युवती ने पुलिस को झूठी कहानी बतायी थी. वह साथी युवक के बहकावे में आ कर अपने हीं माता-पिता पर गलत आरोप लगायी थी. गुरुवार की सुबह में जब पुलिस के समक्ष लड़की के माता-पिता आये तो पूरे मामले से परदा उठ गया.
दरअसल, इस मामले में महिला थाने के दारोगा अनिल कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें दो युवकों के द्वारा पीड़िता को बहला फुसला कर भगाने और उसे देह व्यापार की मंडी में बेचने की योजना बनाने का आरोप है. एसपी शफीउल हक ने बताया कि आरोपित युवक लौकरिया थाने के बलुआ गांव निवासी मुन्ना कुमार है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़िता को बयान कराने के लिए न्यायालय भेजा गया है. बयान दर्ज कराने के बाद पीड़िता को उसके माता – पिता के हवाले कर दिया जायेगा.
ट्रेन में हुई थी मुलाकात
पीड़िता और आरोपित युवक से ट्रेन में मुलाकात हुई थी. आरोपित गोरखपुर से आ रहा था , जबकि पीड़िता सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी थी. इसी दौरान दोनों में आंखों हीं आंखों में प्यार हुआ और पीड़िता बगहा रेलवे स्टेशन पर उतर गयी. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपित उसे होटल में खाना खिलाने के लिए ले गया था. वहां दो लड़के थे. जब पुलिस आयी तो एक लड़का भाग गया. जबकि दूसरा पकड़ा गया. पीड़िता ने बताया कि वह आरोपित के बहकावे में आकर अपने माता – पिता के खिलाफ बयान दी थी.
अन्य आरोपित की खोज में पुलिस
रेलवे स्टेशन के समीप पीड़िता के साथ एक अन्य आरोपित भी था, जो पुलिस को देख कर भाग गया. एसपी के आदेश पर पुलिस उस आरोपित की खोज में जुटी है. पकड़े गये आरोपित एवं पीड़िता से उक्त युवक के बारे में पूछताछ की गयी है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर शाम में पटखौली ओपी की पुलिस ने स्टेशन रोड से एक युवती को बरामद किया था. युवती की उम्र यहीं कोई 16-17 वर्ष के आस पास है. वह शाम में 55208 सवारी गाड़ी से बगहा रेलवे स्टेशन पर उतरी थी.
बोले एसपी
स्टेशन रोड से बरामद युवती के परिजनों का बुलाया गया था. पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि एक युवक उसे बहला फुसला कर लाया था. आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement