Advertisement
तीन एचएम सस्पेंड
बेतिया : स्कूलों में शौचालय निर्माण को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में तीन हेड मास्टर सस्पेंड कर दिये गये. तीन कनीय अभियंताओं के वेतन से पांच-पांच हजार की कटौती का निर्देश दिया गया. मंगलवार को यह निर्देश डीएम लोकेश कुमार सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान दिया. डीएम ने 31 […]
बेतिया : स्कूलों में शौचालय निर्माण को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में तीन हेड मास्टर सस्पेंड कर दिये गये. तीन कनीय अभियंताओं के वेतन से पांच-पांच हजार की कटौती का निर्देश दिया गया.
मंगलवार को यह निर्देश डीएम लोकेश कुमार सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान दिया. डीएम ने 31 जुलाई तक हर हाल में शौचालय विहीन विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्राउंड लेबल तक के विद्यालयों में 31 जुलाई, लिंटल लेवल तक के विद्यालयों में 27 जुलाई, रुटलेबल के विद्यालयों में 22 जुलाई तथा फिनिसिंग लेबल के विद्यालयों में 17 जुलाई तक हर हाल में शौचालय निर्माण पूरा हो जाना चाहिए.
इसके लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.डीएम ने स्पष्ट शब्दो में कहा कि किसी भी हालत में कोई भी विद्यालय शौचालय विहिन नही होना चाहिए. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोतीबुर्रहमान, एसएसए के अभियंता और अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement