Advertisement
दुर्गानगर में शिक्षक के घर लाखों की चोरी
बेतिया : शहर के दुर्गानगर रविवार की रात शिक्षक के घर में चोरों ने लाखों रुपये का समान चुरा लिया. शिक्षक सुनील तिवारी इस बावत नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों […]
बेतिया : शहर के दुर्गानगर रविवार की रात शिक्षक के घर में चोरों ने लाखों रुपये का समान चुरा लिया. शिक्षक सुनील तिवारी इस बावत नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिक्षक सुनील कुमार जरूरी काम से अपने पुस्तैनी घर पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना के पशुरामपुर गांव गये थे.
घर में शिक्षक की पत्नी व उसके बच्चे थे. घर में पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण चोर छत से घुस गये. शिक्षक की पत्नी व बच्चे जिस कमरे में सोये हुए थे. उसके बाद सोना-चांदी के आभूषण, कीमती समान व 32 हजार नगद रुपये लेकर चलते बने. गहरी नींद में होने के कारण चोरी का पता नहीं चल सका.सुबह शिक्षक की पत्नी व बच्चे जगे तो घटना की जानकारी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement