Advertisement
सात जुलाई को होगा मतदान व 10 जुलाई को होगी मतगणना
बेतिया : पश्चिम चंपारण जिला में स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव के प्रचार-प्रसार पर ब्रेक लगने के साथ प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. बेचैनी इसलिए क्योंकि बैलेट पेपर में वरीयता का पेच है और 35 फीसदी मतदाता महज साक्षर है. लिहाजा साक्षर मतदाता जीत के समीकरण को बिगाड़ सकते हैं. रिकॉर्ड बताते हैं कि […]
बेतिया : पश्चिम चंपारण जिला में स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव के प्रचार-प्रसार पर ब्रेक लगने के साथ प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. बेचैनी इसलिए क्योंकि बैलेट पेपर में वरीयता का पेच है और 35 फीसदी मतदाता महज साक्षर है. लिहाजा साक्षर मतदाता जीत के समीकरण को बिगाड़ सकते हैं.
रिकॉर्ड बताते हैं कि विप चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 5081 है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 2473 व पुरुष मतदाताओं की 2608 है. इसमें लगभग 30 से 35 प्रतिशत साक्षर मतदाताओं का आंकड़ा प्रत्याशियों को परेशान किये हुए है. इस चुनाव प्रत्याशी के चुनाव चिह्न् पर मुहर नहीं लगाना है. प्रत्याशियों के नाम के आगे वरीयता के आधार पर मतदान करना है. ऐसे में साक्षर मतदाता जो सिर्फ अपना नाम लिखना जानते है वे कैसे वोट दे पायेंगे?
मतदाताओं को तैयार करने में जुटे प्रत्याशी
साक्षर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक प्रशिक्षित करने जुटे है. प्रत्याशियों के समर्थकों का कहना है कि लाख पढ़ाने के बाद भी साक्षर मतदाताओं के वोट गबड़ाने पर संशय बना हुआ है. लिहाजा नमूना बैलेट पेपर पर मतदान करने का जमकर पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है.
त्रिकोणात्मक संघर्ष में फंसी दिग्गजों की प्रतिष्ठा
विधान परिषद् चुनाव में तीन उम्मीदवार इस क्षेत्र से है. इसमें कांग्रेस,राजद व जदयू गंठबंधन के उम्मीदवार राजेश राम, राजग गंठबंधन के उम्मीदवार जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू सिंह व निर्दल से रामनगर के पूर्व प्रमुख के पति अशोक राम है. राजेश राम इस क्षेत्र से दो बार एमएलसी रह चुके है वही जिप उपाध्यक्ष बब्लू सिंह व अशोक राम पहली बार मैदान होने के कारण चुनौतियों भरा है.
राजेश राम जहां पार्टी के समीकरण व पंचायत चुनाव में आरक्षण के बल बूते अपनी मजबूत दावेदारी में लगे है. वही सजातीय उम्मीदवार अशोक राम इनके समीकरण को चुनौती दे सकते है. भाजपा के उम्मीदवार बब्लू सिंह पार्टी के नाम व अपनी स्वच्छ छवि को इस चुनाव में भुनाने को लगे है. इसका फैसला 10 जुलाई को मतगणना के बाद ही होगी. किसका समीकरण बिगड़ा और किसके हाथ लगी जीत की बाजी.
चलाया गया जनसंपर्क अभियान
सिकटा. विधान परिषद के चुनाव को लेकर राजनीति गतिविधि तेज हो गयी है. सभी दल के प्रत्याशी अपने दल के उम्मीदवार को जीताने के लिए कमर कस कर मैदान में डटे हुए है. इसी कड़ी में पूर्व सांसद पूर्णमासी राम ने राजेश राम के पक्ष में मतदान करने का आह्वाहन किया. चुनाव में महागंठबंधन के पक्ष में मतदान का अपील किया. मौके पर शत्रुघ्न कुवंर, राजद के धर्मेंद्र यादव समेत कई अन्य उपस्थित रहे.
मझौलिया : प्रखंड के महानवा-रमपुरवा, हरपुर-गढ़वा, परसा तथा बहुआरवा पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की के विधान पार्षद उम्मीदवार राजेश राम के पक्ष में मतदान करने के लिए संपर्क अभियान कांग्रेस के जिला महासचिव ब्राह्मनंद पांडेय, प्रखंड प्रभारी रामचंद्र राम के निगरानी में चलाया गया. साथ ही पंचायतों के वार्ड सदस्यों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों से मुलकात कर दिशा-निर्देश दिये. भ्रमण में जयसिंह राम, अफरोज आलम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement