17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आया स्नातक का अंकपत्र

6 से 15 जुलाई तक पीजी में नामांकन की तिथि तय, पर बेतिया : डिग्री थर्ड पार्ट का रिजल्ट घोषित होने के महीने भर बाद भी विश्वविद्यालय छात्रों के अंक पत्र कॉलेजों को उपलब्ध नहीं करा सका है. इसकी वजह से छात्रों में बेचैनी का आलम है. अंक पत्र के लिए छात्र रोज कॉलेजों के […]

6 से 15 जुलाई तक पीजी में नामांकन की तिथि तय, पर
बेतिया : डिग्री थर्ड पार्ट का रिजल्ट घोषित होने के महीने भर बाद भी विश्वविद्यालय छात्रों के अंक पत्र कॉलेजों को उपलब्ध नहीं करा सका है. इसकी वजह से छात्रों में बेचैनी का आलम है. अंक पत्र के लिए छात्र रोज कॉलेजों के चक्कर काटने को मजबूर है. इधर पीजी की पढ़ाई कराने वाले जिले के एक मात्र कॉलेज एमजेके कॉलेज बेतिया की ओर से पीजी में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित की जा चुकी है.
कॉलेज प्रशासन ने 6 से 15 जुलाई तक पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि घोषित की है. ऐसी स्थिति में उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले छात्र काफी परेशान है. आखिर बिना अंक पत्र पत्र के कैसे नामांकन आवेदन करेगें. चुकि जिले में पीजी की पढ़ाई के लिए अन्य कोई विकल्प नहीं है.
लिहाजा जिले में रहकर पीजी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एमजेके कॉलेज ही एक मात्र विकल्प है. हालांकि यहां भी सिर्फ कला संकाय के छह विषयों में ही पीजी की शिक्षा की व्यवस्था है. फिर भी जिले भर के छात्रों की भीड़ यहां लगती है. लेकिन अंक पत्र नहीं आने से उम्मीद भी धुमिल होती नजर आ रही है.
महिला कॉलेज में नामांकन शुरू
नरकटियागंज. हलिबंत तिवारी महिला कॉलेज ने स्नातक में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है़ प्राचार्य संध्या होड़ ने बताया कि सत्र 2015-16 में स्नातक कला एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़
डिजिटल इंडिया से जुड़ा एमडीडीएम कॉलेज
मुजफ्फरपुर. प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत एमडीडीएम कॉलेज ने नामांकन के लिए आये 3500 छात्राओं के आवेदन को डिजिटल कंप्यूटरीकृत किया है.
प्राचार्य डॉ ममता रानी ने कहा, जल्द ही यहां डिजिटल सेवा का लाभ उठाने के लिए शिक्षकों व छात्राओं को प्रशिक्षित किया जायेगा.
ग्यारहवीं की परीक्षा से वंचित छात्रों को एक और मौका
बेतिया : ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा से वंचित छात्रों को एमजेके कॉलेज प्रशासन ने एक और मौका दिया है. वंचित छात्र 500 विलंब दंड जमा कराकर परीक्षा में शामिल हो सकते है.
एमजेके कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरके चौधरी ने बताया कि छात्रों के हित को देखते हुए ग्यारहवीं की परीक्षा से वंचित छात्रों को एक और अवसर दिया गया है. ग्यारहवीं के विज्ञान व कला संकाय के 50-50 छात्र परीक्षा नहीं दे सके है. वंचित छात्र 6 से 8 जुलाई तक 500 रुपया विलंब शुल्क जमा कर 9 जुलाई से होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते है. परीक्षा सुबह 10 बजे से संचालित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें